पोला पर्व के लिए बैल नहलाते समय हादसा:तालाब में डूब रहे बेटे को बचाने के लिए कूदे पिता की मौत
By बैतूल वार्ता
पोला पर्व के लिए बैल नहलाते समय हादसा:तालाब में डूब रहे बेटे को बचाने के लिए कूदे पिता की मौत
बैतूल/मुलताई।।
पोला पर्व के लिए अपने बैलों को तैयार करने एक किसान अपने बैलों को खेत के छोटे तालाब पर नहलाने ले गया था। इसी दौरान उसका 13 वर्षीय बेटा तालाब में डूब रहा था, अपने बेटे को बचाने के लिए किसान ने तालाब में छलांग लगाई, उसने अपने बेटे को तो बचा लिया, लेकिन किसान की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
साइखेड़ा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि ग्राम पिसाटा निवासी विजय पुत्र आनंदराव धोटे (42) पोला पर्व के लिए अपनों बैलों को तैयार कर रहा था। वह खेत के छोटे तालाब पर बैलों को नहलाने के लिए ले गया था। उसके साथ उसका छोटा बेटा पीयूष (13) भी था। पीयूष अचानक पानी में गहरा चला गया और चिल्लाने लगा। बेटे को डूबता देख विजय पानी में कूद गया। विजय और उसके बेटे पीयूष दोनों को तैरना नहीं आता था। विजय ने जैसे-तैसे बेटे को पानी से बाहर कर दिया, लेकिन इसी दौरान विजय की डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। विजय का बड़ा बेटा मोनू करीब 15 साल का है।