क्राफ्ट विलेज टिगरिया में उपसरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में मनाया खेल दिवस
By बैतूल वार्ता 9425002492
अब ग्रामीण प्रतिभाएं भी उभर कर आएंगी सामने
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने प्रदान की वालीबॉल और नेट
क्राफ्ट विलेज टिगरिया में उपसरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में मनाया खेल दिवस
बैतूल। ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उन्हें तराश कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के लिए अब खेलों को बढ़ावा देने की ओर कदम बढऩे लगे हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्राम पंचायत जामठी के क्राफ्ट विलेज टिगरिया में उपसरपंच तथागत मिश्रा एवं यूथ पावर बैतूल के सदस्यों ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से ग्राउंड तैयार कर बच्चों को वालीबॉल और नेट प्रदान की। वॉलीबॉल ग्राउंड और नेट जैसी सुविधा उपलब्ध होने पर क्षेत्र के बच्चों का खेलों की ओर झुकाव होगा और ग्रामीण प्रतिभाएं भी उभर कर सामने आएंगी। उपसरपंच तथागत मिश्रा का मानना है कि गांवों में खेल मैदान बनने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। नियमित खेलकूद शुरू होंगे तो गांवों में विद्यार्थी खेलों के प्रति रुझान रखेंगे। इससे गांव की प्रतिभाएं भी उभर कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगी।
–महिलाओं एवं बच्चों को दी जाएगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग–
इस अवसर पर शौर्य स्पोर्ट्स क्लब जामठी ने कहा जो नवयुवक आर्मी ट्रेनिंग ले रहे है, उनको आगे बढ़ने में शौर्य स्पोर्ट्स क्लब सहायता करेगा। साथ ही महिलाओं एवं बच्चो को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर शौर्य स्पोर्ट्स क्लब जामठी के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, उपाध्यक्ष बलदेव वाघमारे, उपाध्यक्ष सुखमन यादव, वक्ता सुनील मोरे, स्पोर्ट्स कोच कैलाश वराठे, उपसरपंच तथागत मिश्रा, सरपंच पुनूराम वाडिवा, पूर्व सरपंच संदीप वर्मा, बंबू डिजाइनर, देवेंद्र सिंह, बेल मेटल डिजाइनर निर्मला शर्मा एवं यूथ पावर बैतूल की टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें