सामूहिक दुराचार के 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, एक आरोपी फरार
बैतूल (Betul Varta)। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक बलात्कार के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। इधर गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने चिचोली नगर में जुलूस निकाला। मंगलवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौका मुआयना कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की हिदायत दी थी।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को पीड़िता ने रिपोर्ट की थी कि वह 23 अगस्त की शाम करीब 5.30 बजे उसका भाई बैतूल जाने के लिये बस स्टैण्ड पाटाखेडा छोड़ने के लिये आया था। वहां पता चला कि चिचोली के लिये बस नहीं है। उसी बीच ग्राम जामुनढाना पाटाखेड़ा का ओझा अपनी कार से तथा उसके साथ तीन लोग उसे घर छोड़ने का बोलकर लेकर गये।
इस बीच छोटी चण्डी मंदिर के पास अपनी कार रोककर मंदिर के आगे रोड के किनारे मक्के के खेत में बने टपरे में ले गये थे। वहां पर चारों आरोपियों ने उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया। रिपोर्ट पर थाना चिचोली में धारा 376 (डी), 506 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। घटना के 24 घंटे के भीतर ही प्रकरण के आरोपी ओझा पिता मुंशी बटके, सालिकराम पिता सोमल बटके और कालिया पिता लिंगू बटके सभी निवासी जामुनढाना को गिरफतार किया गया। फरार आरोपी राहुल मर्सकोले की तलाश हेतु टीम रवाना की गई है। इधर गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला।
इससे पूर्व मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक सिमाला द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें फरियादी युवती भी उपस्थित रही। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे