Madhya Pradesh Latest News

रामजी महाजन की 91वीं जयंती पिछड़ों की भागीदारी के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं

By बैतूल वार्ता

  • रामजी महाजन की 91वीं जयंती:प्रभात पटट्न में हुआ आयोजन, ​सीएस चंदेल बोले- पिछड़ों की भागीदारी के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं

बैतूल ।।

प्रभात पटट्न में पूर्व मंत्री रामजी महाजन की 91वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर अधिवक्ता संघ मुलताई के अध्यक्ष सीएस चंदेल ने कहा कि पिछड़ों की भागीदारी के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महाजन आयोग का अंतिम प्रतिवेदन एक ऐसा दस्तावेज है, जिसे पूर्णतः लागू कर पिछड़े वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सकता है। अन्य गणमान्य लोगों में राजू संत, सुभाष देशमुख नरेश पंडोले, पूरन सिंह सिसोदिया, एडवोकेट भोजराज रेवतकर, अरुण टेकाडे, संतोषराव बनकर, कृष्णराव चरपे, डॉ. नारायणराव वंजारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

महादेव करमे, रामकृष्ण बावने, शंकर करमे, बंडू देशमुख, रामदास वाडबुदे, रत्नाकर लाकुड़कर, बापू बजारे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. मोहम्मद याकूब ने रामजी महाजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। रामजी महाजन स्मृति मंच की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. भारत भारती ने उपस्थितों का आभार माना ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.