सांसद ने कहा मेरे गोद लिए गांव में लोग बेच देते हैं अपनी बेटियां’, BJP सांसद प्रज्ञा सिंह के विवादित बोल
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैंने तीन गांवों को गोद लिया है. यहां लोगों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. लोग शराब बनाकर बेचते हैं, तो पुलिस पकड़ लेती है. उन्हें छुड़ाने के लिए लोग अपनी बेटियों को सौदा करते हैं. इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
भोपाल//
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद पुलिस, प्रशासन और सरकार कटघरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने सांसद के बयान को आधार बनाते हुए सरकार की योजनाओं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “मेरे गोद लिए गांव में ऐसी कुछ बस्तियां हैं, जहां लोगों के पास न शिक्षा का साधन है, न ही उनके माता-पिता के पास कमाई का कोई जरिया है. वे लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं.”
सांसद ने आगे कहा, “उन्हें कभी-कभी पुलिस पकड़कर ले जाती है. उनको छुड़वाने के लिए उन लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं, तो वे अपनी मासूम बच्चियों को बेच देते हैं. फिर उससे वो अपने लोगों को छुड़वाते हैं.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्रज्ञा ठाकुर का बयान
सांसद का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है और उसने सांसद के बयान को आधार बनाकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
दरअसल, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शनिवार को व्यापारियों के संगठन ‘भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मध्य प्रदेश’ के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. संगठन ने सांसद के गोद लिए गांव के बच्चों के लिए सामग्री भेंट की थी. कार्यक्रम में मंच से संगठन का आभार जताने के बाद सांसद ने उनकी पीड़ा बताई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन गांवों में लोगों की इतनी बुरी हालत है कि वहां खाने पीने को भी कुछ नहीं है. मैंने जिन तीन गांवों को गोद लिया है, उनमें लगभग 250-300 बच्चे हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- सांसद ने अपनी ही सरकार की खोल दी पोल
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सांसद खुद उनकी सरकार के 18 साल के काम और उनके दावों की पोल खोल रही हैं. सांसद ने सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल खोल दी है.”
‘सरकार बताए कि बच्चियों को बेचने और खरीदने वाले लोग कौन हैं’
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, “सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बयान में बताया है कि 3 बस्तियों को उन्होंने गोद ले रखा है. उन बस्तियों में लोगों के पास न खाने का पैसा है, न शिक्षा का कोई साधन है. वह वह कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं और उसके बाद जब पुलिस पकड़ लेती है तो उनकी 4, 5, 6 साल की बच्चियों को बेचकर उन्हें अपने लोगों को छुड़वाते हैं, यह बहुत ही दुखद है.”
उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो बड़े-बड़े दावे करती है. भोपाल में यह हालात है और सांसद खुद बयां कर रही हैं. इससे साफ जाहिर है कि मध्यप्रदेश में जितनी भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, जितने भी दावे किए जा रहे हैं, वे सब झूठ हैं.
संगीता शर्मा ने कहा, “मेरी मुख्यमंत्री से मांग है यदि इस तरह के अवैध धंधे अवैध व्यापार कहां हो रहा है. सांसद ने कहा है कि बच्चियों को बेचा जाता है, तो स्पष्ट करें कि वे खरीदार कौन हैं. जब राजधानी भोपाल की यह हालत है, तो दूरदराज के इलाकों का क्या हाल होगा.”