जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होगी जारी रहेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
By बैतूल वार्ता
By bvarta
273
जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होगी जारी रहेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ कर भगवान श्रीराम से पुरानी पेंशन लागू करवाने की कामना
9वें दिन भी जारी रही अनिश्चितकालीन हड़ताल
बैतूल। पुरानी पेंशन बहाल करने सहित अन्य लंबित मांगों का निराकरण किए जाने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 9वें दिवस भी जारी रही। जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मुलाकात कर चर्चा नहीं होती तब तक अध्यापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त अभय वर्मा से भोपाल में मुलाकात की। इस दौरान संघ की मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए अतिशीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने का निवेदन किया गया।
–विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन–
जिलाध्यक्ष ने बताया अध्यापकों की हड़ताल को अब तक विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल चुका है। शुक्रवार भी मध्य प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद खाकरे, जिला सचिव रविंद्र ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने बताया शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ कर भगवान श्रीराम से भी पुरानी पेंशन लागू करवाने और सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। इसके बाद मनोज कुमार आर्य सभी को प्रसादी वितरित की। भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत कश्यप एवं प्रांतीय सचिव लख्मीचंद लिल्हारे ने कहा कि शिक्षको की उपस्थिति, स्थिरता, संख्याबल ही पुरानी पेशन की आवाज़ को बुलंद कर शासन तक पहुंचाने और लागू कराने मे निर्णायक होगी।
–धरना स्थल पर यह शिक्षक रहे मौजूद–
आज धरना स्थल पर गजेंद्र सोलंकी, मनोज सिंह बैस, देवानंद धुर्वे आमला, ईंद्रजीतसिंह कश्यप भीमपुर, जितेंद्र वागद्रे आठनेर, अलकेश मालवीय भैसदेही, दिनेश वर्मा, विजय सराटकर, पंकज पाटनकर, काशीराम बिहारे, महादेव कास्देकर, छतन ईरपाचे, नवल जायसवाल भीमपुर, हरिशंकर धुर्वे, मनोज भाई, राजू सीएसई, दिनेश राठौर, जलील खान,आसाराम यादव, गजेंद्र सोलंकी, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से सुनीता धुर्वे, ज्योति बाला, प्रजापति ममता सुराणा, एसओराम, विजय, पंकज पाटणकर, सुरेश चंद्र नगद, नीलेश बरदाहे, मालती काकोड़िया, मीरा ईरपाचे, शशिकला उईके, विमला भलावी, ललिता जावलकर, सरला पटने, संगीता माली, सुनिता नागले, श्रद्धा अवस्थी, सीमा धोटे, संगीता वागद्रे, वंदना बेले, राधिका डोंगरे, रेखा बनखेड़े, संगीता आहके, अनिता भास्कर, गींताजली दुबे, संगीता चौहान, कविता रघुवंशी, माधुरी, रीता साहू सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें