यदि आप रोजगार की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। जिले सहित प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार खुद का व्यवसाय शुरू करने आपकी मदद करेगी। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों से विभिन्न व्यवसायों में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2022 तक आमंत्रित किए गए हैं।
खादी तथा ग्रामोद्योग के प्रभारी प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, एकाउंट विद टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेंटर एवं एयर कंडीशनर रिपयेरिंग, टू थ्री फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग (अचार, मुरब्बा, मसाले इत्यादि) बेकरी, प्लम्बर, राजमिस्त्री, वुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुड्स, दोना-पत्तल, इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाइंडिंग, सोलर पेनल इंस्टॉलेशन/रिपयेरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाइल रिपयेरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर इत्यादि व्यावसायों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए पोर्टल https://crisponlineservices.com/Services/Khadi/User_Ragistration_Khadi.com पर ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2022 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे, जिसकी एक हार्ड कॉपी जिला पंचायत कार्यालय (खादी ग्रामोद्योग शाखा) में जमा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी प्रबंधक मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।