एसपी सिमाला प्रसाद पहुची घटना स्थल पर
–बैतूल //मुलताई ।।-बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद हत्या केे मामले में मौके पर जाकर तफ्तीश करती है और घटना की तह तक पहुच जाती है । उनकी कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल तक जाने के लिए दुर्गम मार्ग पर पैदल ही चली जाती है ।
सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया और मुलताई टीआई सुनील लाटा के साथ हत्या के घटना स्थल पर पहुची । मुलताई थाना के अंतर्गत मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम महिलावडी में एक किसान की बॉडी उसके ही खेत में मिली थी । घटना स्थल तक जाने के लिए लगभग दो किमी का रास्ता दुर्गम था और वहां तक वाहन नही पहुच सकता था ,लेकिन एसपी सिमाला प्रसाद और अधिकारी पैदल चल कर मौके पर पहुचे ।
घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल में मृतक विजय पवार उम्र 43 वर्ष की गला दबा कर हत्या कर दी गई । पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी नम्रता सोंधिया व टीआई सुनील लाटा को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया