आजाद जयंती पर अध्यापक शिक्षक संघ ने किया 27 यूनिट रक्तदान
ब्लॉक शाखा भीमपुर में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती रक्तदान कर मनाई। जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्लॉक शाखा भीमपुर में आयोजित किया गया। यहां आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शिक्षकों एवं रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान होता है जो जरुरतमंद की जिंदगी को बचाता है। जिससे उनके परिवार पर आने वाली विपत्ति से मुक्ति मिलती है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद कहा करते थे “भारत की फिजाओं में सदा याद रहूंगा आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा,” आजाद हमारे संगठन के आदर्श हैं, उन्होंने जिस प्रकार अंग्रेजो से सामना करते हुए देश की आजादी में सहयोग प्रदान किया, वह अविस्मरणीय है। देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भी उनको आदर्श मानकर काम कर रहा है। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी भैंसदेही केसी परते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीमपुर सुश्री कंचन वास्कले, डॉ ब्रजेश यादव बी एम ओ भीमपुर उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर आजाद राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया।उन्होंने सभी शिक्षकों की प्रशंसा की।
–कार्यक्रम में यह रहे मौजूद–
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के.सी.परते, अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही, विशेष अतिथि सुश्री कंचन वास्कले सीईओ जनपद पंचायत भीमपुर, विशेष अतिथि डॉ. ब्रजेश यादव बीएमओ भीमपुर, कार्तिक मौर्य प्रभारी तहसीलदार भीमपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़, अतिथि रमेश कौशिक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भीमपुर महेंद्र कुमार सलामे बीआरसीसी भीमपुर उपस्थित रहे।
–इन्होंने किया रक्तदान–
आजाद सिंह राजपूत, संजय सिंह गौतम, गिरधारी यादव लापा, संगम सिंह सिकरवार, वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रतिक सिंह चौहान, मनमीत धुर्वे, विशाल सिंह बैस, ऋतिक सिंह चौहान, श्रीमती लक्ष्मी कापसे, प्रांजल उपाध्याय, सीताराम भुसुमकर, गोविंद सिंह, गिरधारी यादव, राजू, राजेश हर्षित राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, श्रीराम यादव, कार्तिक राठौड़, चंद्रकांत, विवेक, संगम, विवेक रायपुरे, मनमीत, उत्तम बिहारे, रितिक चौहान, प्रतीक सिंह, शुभम सोनी, संतोष आठोले, हरिशंकर धुर्वे, योगेश आर्य संजय सिंह, इंद्रजीत, सुरेंद्र आर्य सहित अन्य रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।