Madhya Pradesh Latest News

छात्रा एवं दो युवकों ने खाया जहर, जिला अस्पताल रैफर

बैतूल। मुलताई क्षेत्र की एक छात्रा सहित तीन लोगों ने जहर खा लिया। तीनों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराने के बाद हालत गंभीर होने से बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया गया है। छात्रों ने 10वीं कक्षा में तीन विषयों में फेल होने पर और दो युवकों ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुलताई निवासी कक्षा 10वीं की छात्रा तीन विषयों में फेल हो गई थी, जिसके बाद उसने आज रविवार की दोपहर 1.30 बजे यह कदम उठा लिया।

छात्रा के अलावा भी अन्य दो युवकों ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन किया है। बताया जा रहा है कि मदनीबारसी निवासी कुंदन पिता पुत्र श्रीमन (25) एवं बुडाला निवासी दीपक पुत्र विष्णु (23) ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया है। इन दोनों का उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर इन्हें भी बैतूल रैफर कर दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.